spot_img
Homeप्रदेशजिला स्तरीय युवा महोत्सव के समापन पर उपायुक्त ने कहा।युवाओं के पास...

जिला स्तरीय युवा महोत्सव के समापन पर उपायुक्त ने कहा।युवाओं के पास असीम संभावनाएं : डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण।

अनामिका भारती।लोहरदगा:जिला स्तरीय युवा महोत्सव का समापन समारोह नया नगर भवन में आयोजित किया गया। इस मौके मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि युवाओं के पास असीम संभावनाएं हैं।

यह एक ऐसा समय होता है जब जीवन मे कुछ करने का निर्णय लेना होता है। मध्यमवर्गीय परिवार में हम बच्चों को कुछ विशेष दिशा में ही कॅरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं लेकिन आज गीत, संगीत, नृत्य समेत अन्य कलाओ में भी कॅरियर की अपार संभावनाएं हैं।

युवा महोत्सव में आज 11 तरह की कलाओं में यहां के छात्र-छात्राओं ने भाग लिए जो यहां की छिपी हुई प्रतिभा को दर्शाता है। ऐसे कार्यक्रमों से विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में छिपी हुई प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है।

मेहनत का कोई विकल्प नहीं उपायुक्त ने कहा कि आप चाहे कला के क्षेत्र में या शैक्षणिक क्षेत्र में अपना कॅरियर बना रहे हों, मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। आप जो क्षेत्र चुनें, उसमें खूब मेहनत करें और लोहरदगा जिला के साथ-साथ राज्य और देश का नाम रौशन करें।

सभी प्रतिभागियों को दिया गया अवसर।उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि जिला स्तर पर जब इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही थी तो इसके लिए बीएस कॉलेज, कुटमु मध्य विद्यालय,

नया नगर भवन जैसे स्थल का चयन किया गया और तय किया गया कि किसी भी प्रतिभा को वंचित नही रखा जाएगा। सभी को अवसर दिया गया। लोहरदगा जिला के युवाओं में बहुत प्रतिभा है और सही तरी

के से अगर प्रतिभा को तराशा गया तो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये नाम रौशन कर सकते हैं।आयोजित समारोह में

सामूहिक लोकनृत्य, एकल लोक नृत्य, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, विज्ञान मेला की प्रतियोगिता नया नगर भवन में आयोजित की गई। वहीं। मध्य विद्यालय कुटमु में कविता व कहानी लेखन की प्रतियोगिता आयोजित की गई।

बीएस कॉलेज में चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को उपायुक्त व अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

समारोह में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा,जिला खेल पदाधिकारी उपवन बड़ा, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, बड़ी संख्या में प्रतिभागी गण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular