अनामिका भारती।लोहरदगा:जेसीईआरटी राँची की वार्षिक कार्य योजना के अनुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चीरी द्वारा कैरियर टॉक- 2025 का आयोजन केजीबीवी सेन्हा एवं केजीबीवी पेशरार में किया गया। प्राचार्य अभिषेक बड़ाईक के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन् प्रभारी प्राचार्य श्रीमती अमृता सिन्हा, रिसोर्स पर्सन गौतम गौरव, (मोटर यान निरीक्षक) एवं नरेश चन्द्र महतो (गणित/ विज्ञान शिक्षक )द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अपने संबोधन में उद्घाटन कर्त्ताओं ने किशोरावस्था में कैरियर की महत्ता को रेखांकित किया। वर्त्तमान समय में अपनी रुचि के अनुरूप कैरियर का चुनाव करना भविष्य में छात्रों को उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है। भविष्य में छात्रों को विषय का चुनाव करते समय रोजगारोन्मुखी का ध्यान रखना आवश्यक है।कार्यक्रम मुख्यतः वर्ग दशम की छात्राओं को केन्द्रित कर आयोजित किया गया था।

मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने हेतु रिसोर्स द्वारा छात्रों को आवश्यक सुझाव भी दिया गया।इस अवसर पर परिवहन विभाग के मोटरयान निरीक्षक गौतम गौरव द्वारा यातायात नियमों की जानकारी और सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरुकता अभियान पर भी चर्चा की गई।उपरोक्त कार्यक्रम में डायट के प्रभारी प्राचार्य अमृता सिन्हा, संकाय सदस्य रविशंकर कुमार, विजय बैठा एवं महबूब आलम के अतिरिक्त एम भी आई गौतम गौरव , रोड सेफ्टी इंजिनियर कृष्णा एवं अवर निरीक्षक मार्डी जी गणित/ विज्ञान शिक्षक नरेश चन्द्र महतो उपस्थित थे ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वार्डन पुनम कुमारी एवं अन्य शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।