spot_img
Homeप्रदेशजिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सिविल कोर्ट सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस...

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सिविल कोर्ट सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृ शक्ति वंदन कार्यक्रम आयोजित।

इच्छाशक्ति से जीती जा सकती है हर जंग :सीजेएम।

अनामिका भारती लोहरदगा:झालसा रांची एवं पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष राजकमल मिश्रा के मार्गदर्शन में लोहरदगा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा रविवार को सिविल कोर्ट परिसर के सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक दिवसीय सेमिनार सह मातृ शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीजेएम कृष्णकांत मिश्रा, डीएलएसए सचिव राजेश कुमार, जूडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास जया स्मिता कुजूर मुख्य रुप से उपस्थित थीं।

इस मौके पर सीजेएम कृष्ण कांत मिश्रा ने कहा की जीवन को उद्देश्य देने के लिए हमेशा स्वाध्याय करते रहना चाहिए, पुस्तकें हमें जीवन में रास्ता दिखाने के साथ- साथ सफलता के मुकाम तक पहुंचाता है। सीजेएम ने कहा की मन को शांत करने के लिए सुबह- सुबह अपने पसंदीदा प्रवचन को सुनना चाहिए। मन एकाग्र करने के साथ साथ किताबी ज्ञान को बढ़ाने का हरसंभव प्रयास करना चाहिए। डीएलएसए सचिव राजेश कुमार ने भारत में बढ़ रही आत्महत्या की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके रोकने पर बल दिया और कहा की जीवन में परेशानियां आती जाती रहती है। लेकिन विकट परिस्थितियों में ख़ुद को जो मजबूत कर लें वो हर जंग जीत सकते हैं। कितनी भी खराब परिस्थिति हो इस बात को हमेशा याद रखना चाहिए कि यह बुरा वक्त एक दिन गुजर जाएगा।

डीएलएसए सचिव ने कहा की अपने कीमती जीवन को कभी आत्महत्या करके खत्म नहीं करना चाहिए। बल्कि हर परिस्थिति से लड़ने के लिए खुद को तैयार करना चाहिए। अपने मनोबल को हमेशा खुद ही बढ़ाते रहना चाहिए। न्यायिक मजिस्ट्रेट जया स्मिता कुजूर ने आवेश में आकर निर्णय न लेने की अपील की। न्याय सदन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पीएलवी एवं अधिवक्तागण के द्वारा गीत- संगीत प्रस्तुत किया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर न्यायिक पदाधिकारियों के द्वारा सभी उपस्थित मातृ शक्ति को उपहार व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।

कार्यक्रम के समापन से पूर्व महिला प्रतिभागियों ने नारी सशक्तिकरण के गीत प्रस्तुत किए। साथ ही एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं भी दी । डीएलएसए सचिव राजेश कुमार ने तमाम उपस्थित कर्मियों,पीएलवी को गुलाल लगाकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली की शुभकामनाएँ दी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular