अनामिका भारती।लोहरदगा:जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का त्रेमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त द्वारा सभी उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई और मतदाता सूची से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गईं।

साथ ही निर्वाचन संबंधित सुझाव भी मांगे गए।इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, कोषागार पदाधिकारी, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव व प्रतिनिधि उपस्थित थे।