ब्यूरो चीफ़ अनामिका भारती :लोहरदगा:जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में सोमवार को इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग में शामिल इंफोर्समेंट एजेंसी के साथ बैठक समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक में सभी संबंधित एजेंसियों को अपने-अपने पोस्ट पर तैनात रहने, आदर्श आचार सहिंता के उल्लंघन पर सतत् निगरानी रखने, उसकी सूचना दिये जाने का निदेश दिया गया। एलडीएम, डाकपाल को उनके अधीन खातों में लेन-देन, एटीएम से निकासी पर सतत् निगरानी और निर्धारित नियम से अधिक के ट्रांजेक्शन पर सतत् निगरानी व उसकी रिपोर्टिंग का निदेश दिया गया।
रेलवे को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर निगरानी व फ्लाइंग स्कावयड टीम के साथ समन्वय बनाकर कार्य किये जाने का निदेश दिया गया। उत्पाद अधीक्षक को प्रतिदिन के जब्ती की सूचना व कार्रवाई की रिपोर्टिंग का निर्देश दिया गया। सहकारिता विभाग और आइबी का भी निदेश दिया गया।उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि ससमय कार्रवाई की जाय। चेकपोस्ट पर कोई भी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मी/पुलिस बल अनुपस्थित नहीं पाया जाय। आवश्यकतानुसार उन्हें रोस्टर के अनुसार प्रतिनियुक्त किया जाए। बैठक में वन प्रमण्डल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, डीएसपी मुख्यालय, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंजना दास, सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।