spot_img
Homeप्रदेशजिला नियोजनालय में भर्ती कैम्प कल।

जिला नियोजनालय में भर्ती कैम्प कल।

अनामिका भारती।लोहरदगा:जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर, लोहरदगा की ओर से जिला नियोजनालय, लोहरदगा परिसर में भर्ती कैम्प का आयोजन दिनांक 26.03.2025 को किया जाएगा। इस रोजगार मेला में बजाज एलियांज लाइफ़ इंश्योरेंस लोहरदगा, एडवांटेज रांची, एलआईसी लोहरदगा और प्रेझा फाउंडेशन नगड़ा टोली रांची नियोक्ता कम्पनियां भाग लेंगीं। साक्षात्कार सुबह 10.30 बजे से होगा।

भर्ती कैम्प में इंश्योरेंस एडवाइजर, बीमा सखी, सिलाई मशीन ऑपरेटर, डेटा इंट्री ऑपरेटर, लैपटॉप मैन्युफैक्चरिंग, मोबाइल असेंबल, टाइल्स मिस्त्री आदि पदों के लिए कुल 413 पदों की रिक्तियां हैं। जो इच्छुक युवक-युवतियां उक्त भर्ती कैम्प में शामिल होना चाहते हैं वे जिला नियोजनालय में आकर या www.jharniyojan.jharkhand.gov.in पर अपना निबंधन करा लें और भर्ती कैम्प की तिथि को नियोक्ता कम्पनी के प्रतिनिधियों के समक्ष अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों (छायाप्रति समेत), अपना बायोडाटा, चार पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित हो सकते हैं। जो उम्मीदवार पूर्व से निबंधित हैं उन्हें पुनः निबंधन कराने की आवश्यकता नहीं है।साक्षात्कार, रिक्ति एवं सेवा शर्तों के लिए नियोजक उत्तरदायी होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular