spot_img
Homeप्रदेशजिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित।

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित।

अनामिका भारती।लोहरदगा:उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में शनिवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति लोहरदगा की बैठक जिला परिषद कार्यालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई और निर्देश दिए गए।

गांवों को ओडीएफ प्लस की श्रेणी में लाने के लिए किए जा रहे कार्य मे तेजी लाने, ग्राम स्तर पर प्लास्टिक कचरा के उठाव के लिए कर्मी का भुगतान 15वें वित्त आयोग की राशि से किये जाने, आईएचएचएल निर्माण हेतु ग्रामवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए पूर्ण करना सुनिश्चित करने, पंचायत स्तरीय सेग्रिगेशन शेड निर्माण हेतु स्थल चयन कर एक सप्ताह में उपलब्ध कराने, ग्राम स्तर पर व्यक्तिगत निर्मित सोक पिट निर्माण मनरेगा से कराने,

15 वें वित्त आयोग से एसएलडब्ल्यूएम स्ट्रक्चर से निर्माण करते हुए ग्राम को ओडीएफ प्लस कराने का निदेश दिया गया। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आईलीन टोप्पो, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंजना दास, डीपीएम जेएसएलपीएस, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, एपीआरओ आशीष कुमार, स्वच्छ भारत मिशन की ओर से परवेज आलम समेत अन्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular