अनामिका भारती:लोहरदगा: छठ महापर्व को लेकर बुधवार को छठ पूजा समिति सेरेंगहातु तोड़ार छठ घाट में पूजा के तैयारी को लेकर उपायुक्त वाघमारे प्रसाद कृष्ण तथा पुलिस अधीक्षक हरीस बिन जमां , सेन्हा प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अन्य अधिकारी तथा समिति के पदाधिकारियों के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें साफ-सफाई , लाइट , पार्किंग आदि व्यवस्थाओं पर दिशा निर्देश दिया गया । समिति ने पूर्ण रूप से सभी बातों पर ध्यान दिया ।

मौके पर समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार साहू ने कहा कि छठव्रतियों को कोई समस्या ना हो, आने जाने के लिए इसलिए गाड़ी पार्किंग का विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी की गई है और जितने भी श्रद्धालु है उनके लिए दूध, फल, गोबर, धानबाल ,आम पल्लव इत्यादि सभी जरूर चीजों की व्यवस्था की गई है ।

मौके पर सचिव आदित्य कुमार साहू ने बताते हुए कहा की पानी कम हो जाने के कारण बांध का निर्माण कर पानी को एकत्रित कर बढ़ाया गया जिससे छठव्रतियों को छठ पूजा करने में समस्या ना हो। मौके पर उपस्थित छठ पूजा समिति अध्यक्ष जितेंद्र कुमार साहू, सचिव आदित्य कुमार साहू, कोषाध्यक्ष प्रदीप साहू, संरक्षक जगेश्वरसाहू, महेश साहू, राजू साहू, राजेश सिंघल, दिनेश साहू, विनय प्रजापति, बालकेश्वर साहू,अरुण साहू, आदर्श साहू, मदन साहू ,अंजय साहू , आनंद साहू ,सूरज साहू आदि मौजूद थे।