बालूमाथ लातेहार व्हाट्सएप ग्रुप के द्वारा मिली शिकायत के आधार पर जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालूमाथ प्रखंड विकास अधिकारी सोमा उरांव से दूरभाष पर बात की और आनंद यादव, भैंसादोन के पुत्र का जन्म प्रमाण पत्र तुरंत निर्गत करने का अनुरोध किया l प्रखंड विकास पदाधिकारी छुट्टी में होने के बावजूद उनके द्वारा 1 घंटे के अंदर जन्म प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया गया l यह शिकायत आनंद यादव के द्वारा जिला परिषद के ग्रुप में किया गया था l शिकायत को तुरंत संज्ञान में लेते हुए इस समस्या का समाधान किया गया है l आनंद यादव ने बताया कि वे 1 वर्ष से ब्लॉक का चक्कर लगा रहे थे l जन्म प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण उनका बच्चे का एडमिशन किसी भी विद्यालय में नहीं हो पा रहा था l 1 साल चक्कर लगाने के बाद आनंद यादव थक हारकर कर उपाध्यक्ष अनीता देवी के पास व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी पीड़ा व्यक्ति की l ज्ञात हो कि प्रखंड कार्यालयों में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए लोगों को महीनों चक्कर लगाना पड़ता है l जिप उपाध्यक्ष ने प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय से बातचीत के क्रम में अनुरोध किया है कि जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट एक सप्ताह के अंदर बनकर मिल जाए ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए l प्रखंड कार्यालय पदाधिकारी सोमा उरांव के द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया है lजिप उपाध्यक्ष ने बालूमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए गए जानकारी को संज्ञान में लेकर तुरंत मामले का निष्पादन करने हेतु धन्यवाद दिया है तथा उनसे अनुरोध किया है कि भविष्य में भी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए किसी को परेशान ना होना पड़े इसका ध्यान रखा जाए l
Our Visitor
0
3
9
0
9
8
Views Today : 70
Total views : 51148