spot_img
Homeप्रदेशछेछ़ाडी में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

छेछ़ाडी में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

सहज़ाद आलम महुआडांड*प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मंगलवार की रात प्रखंड के विभिन्न चर्चो में धूमधाम से मनाया गया।जैसे ही रात के 12 बजे सभी चर्च की घंटियां बज उठी,लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी।माता पल्ली संत जोसेफ चर्च सहित गोठगांव ,चिरोपाठ, साले पकरीपाठ तुंन्दटोली ,चेतमा, दौना के अलावा रामपुर स्थित आराधनालय में यीशु के जन्म दिन के अवसर पर मंगलवार मध्य रात्रि में विशेष प्रार्थना हुई व बाइबिल का पाठ किया गया।गिरिजाघर में ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रार्थना सभा में मंगलवार मध्य रात्रि एवं बुधवार सुबह को हिस्सा लिया।फा सुरेश किंडो,फा एम के जोश फा सुरेश एवं विभिन्न गिरिजाघरों के पुरोहितों ने उपस्थित लोगों को क्रिसमस की बधाइयां दी।वही इस मौके पर ईसाई समुदाय के लोगो ने मान्यता अनुसार धरती के अंधकार को मिटाने के लिए विभिन्न गिरिजाघरों में कैंडल भी जलाया।इसी के साथ प्रभु यीशु का जन्मोत्सव समारोह कार्यक्रम प्रारंभ हो गया।

वही फादर ने अपने मुख्य संदेश में कहा कि जब-जब मानव संसार में विपत्ती आती है, परमात्मा किसी किसी रूप में अवतार लेते हैं।यीशु ने इस धरती पर अपने जीवन के उदाहरण से प्रेम, शांति, समानता, न्याय, क्षमा एवं सहभागिता की शिक्षा दी। यह पर्व खुशी बांटने का हैै।इसके पूर्व विभिन्न चर्चों एवं अखड़ा में युवक युवतियों ने ‘आवा-आवा भाई मने आवा…, आज जन्म ले लैं, यीशु मसीह… चरनी उपरे का तारा टीम टीम चमके ला… गीत झूमते नाचते गाते दिखे। प्रभु यीशु के जन्म पर्व के अवसर पर गिरजाघरों में ईसाई समुदाय के लोग सज-धजकर नए परिधानों में दिखे। 

इधर जन्म पर्व को लेकर विधायक रामचंद्र सिंह अपने दर्जनों कार्यकर्ताओ के साथ महुआडांड़, गोठगांव, पकरीपाठ , साले चर्च में रात को जाकर लोगों को बधाई देते हुए केक काटा और सभी को क्रिसमस और नए शाल की शुभकामनाएं दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular