spot_img
Homeप्रदेशछिपादोहर संत मेरियम आवासीय विद्यालय में इंटर का परीक्षा केंद्र पर कदाचार...

छिपादोहर संत मेरियम आवासीय विद्यालय में इंटर का परीक्षा केंद्र पर कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर बरवाडीह अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने किया निरीक्षण।

अख़्तर बेतला बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के छिपादोहर संत मेरियम आवासीय विद्यालय में चल रहे इंटर का परीक्षा केंद्र पर बरवाडीह अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने पहुंचकर कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा कराने को लेकर निरीक्षण किया ।

साथ ही सीओ मनोज कुमार ने सेंटर तैयानत मजिस्ट्रेट और शिक्षकों से सेंटर पर हो रहे परेशानी सम्बंधित जानकारी प्राप्त किए और छात्र छात्राओं को कोई परेशानी सेंटर पर नहीं हो इसके लेकर कई तरह की निर्देश दिए ।

RELATED ARTICLES

Most Popular