spot_img
Homeप्रदेशछिपादोहर गमहरिया भुईयां टोला में छ,माह से जल मिनार खराब ,,पानी पिने...

छिपादोहर गमहरिया भुईयां टोला में छ,माह से जल मिनार खराब ,,पानी पिने के लिए बेबस ।उपायुक्त से जल्द मरम्मत कराने का किया मांग ।

अख़्तर बरवाड़ीह(लातेहार): जिले के बरवाडी़ह प्रखंड क्षेत्र के छिपादोहर पंचायत के गम्हरिया टोला में जल जीवन मिशन के तहत लगाएं गये जलमिनार सोभा की वस्तु बन कर रह गई है।हर घर जल नल योजना के संवेदक द्वारा साल भर पहले से ही कार्य जलमीनार का काम चालू है लेकिन अभी तक ग्रामीणों के घर तक सुचारू रूप से पानी नहीं पहुंच पाया है।जो की ठिकेदार की कार्यशैली पर क‌ई तरह का सवालिया निशान बना रहा है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक द्वारा जलमिनार लगाकर छोड़ दिया गया,कहीं-कहीं कुछ घरों में सिर्फ नाम का मात्र सिर्फ नल जल का नल कर दिया गया है,बेखुबी मामला यह है कि छिपादोहर पंचायत के गम्हरिया टोला के बिगन उरांव के घर के पास लगे जलमिनार करीब छः माह से अधिक दिनों से खराब है

जिससे स्थानीय ग्रामीण बिगन उरांव,राजु भुईयां ,सुरेश भुईयां, बसंती देवी, ललीता देवी, उमेश भुईयां, लक्ष्मी देवी, राजकुमार भुईयां,मनकी देवी,राजदेव भुईयां आदि लोगों ने बताया कि जल नल योजना के तहत लगाया गया जलमिनार क‌ई माह से ख़राब हो जाने के कारण बंद पड़ी है. स्थानीय लोगों को पेयजल की काफी किल्लत हो गई है। लोगों का कहना है कि नदी का पानी ला कर पीने को विवश हैं।पेयजल की किल्लत हो गई है। स्थानीय लोगों ने जिले के उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता से ख़राब जलमिनार को दुरुस्त करवाने की गुहार लगाई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular