आकाश कुमार चंदवा। अलौदीया पंचायत के शुक्रबाजार स्थित मदरसा अहले सुन्नत गुलशने सैयदना में मंगलवार 18 फरवरी की शाम पैगामे इंसानियत कॉन्फ्रेंस जलसा का आयोजन किया गया है।

इस कॉन्फ्रेंस में पीर ए तरीकत हजरत अल्लामा सैयद नुमान, कलाम कादरी दरभंगा शरीफ, अल्लामा गुलाम रब्बानी नश्तर इलाहाबादी और जमशेदपुर से हजरत अल्लामा मौलाना अब्दुल हन्नान फैजी चतुवेर्दी का आगमन होना है। कार्यक्रम में चार बच्चों को कुरान शरीफ मुकम्मल करने की दस्तार बंदी भी रखी गई है। उक्त जानकारी मदरसा व अंजुमन रजा ए मुस्तफा शुक्रबाजार ने दी है। इस कार्यक्रम में लोगों से बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की गई है।