spot_img
Homeप्रदेशगरीब,असहाय और जरूरतमंदों के बीच किया गया कम्बल का वितरण।

गरीब,असहाय और जरूरतमंदों के बीच किया गया कम्बल का वितरण।

अनामिका भारती।लोहरदगा:जिले के सदर प्रखण्ड अंतर्गत रघुटोली में सोमवार को कड़ाके की ठंड से निजात पाने के लिए गरीब, असहाय और जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लोहरदगा के सचिव राजेश कुमार, हिंडाल्को सीएसआर प्रमुख के नीरज कुमार व हिंडाल्को लीगल विभाग के अनिल कुमार पाठक उपस्थित रहे। वहीं डालसा सचिव राजेश कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र और विभिन्न पंचायतों में हिंडाल्को लिमिटिड कंपनी के माध्यम से प्राप्त 500 कंबल का वितरण जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लोहरदगा द्वारा किया जा रहा है।

डालसा कार्यालय अंतर्गत विभिन्न थानों, ब्लॉकों, पंचायतों, सदर अस्पताल, जेजेबी, सीडब्ल्यूसी, सखी वन स्टॉप सेंटर में प्रतिनियुक्ति पीएलवी के माध्यम से लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया जा रहा है। साथ ही न्यायिक पदाधिकारियों के द्वारा भी क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल का वितरण किया जा रहा है।

वहीं डालसा सचिव ने कहा कि ठंड काफी बढ़ गई है। ऐसे में आप अपना अच्छे से ख्याल रखें। ठंड से बचने का प्रयास करें। अनावश्यक घर के बाहर नहीं निकालें। मौके पर पीएलवी गौतम लेनिन, मंजू खाखा, रोहित कुमार, शाहिद हुसैन, अजहर अहमद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular