spot_img
Homeप्रदेशगणतंत्र दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह व पूर्व संध्या की तैयारियों को...

गणतंत्र दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह व पूर्व संध्या की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक।

अनामिका भारती।लोहरदगा:उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के दिन आयोजित होने वाले मुख्य समारोह व पूर्व संध्या की तैयारियों को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई।बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला मुख्यालय में शहीदों/महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण 8.00 बजे पूर्वाह्न से 8.45 बजे के बीच किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन बी0 एस0 कॉलेज स्थित स्टेडियम लोहरदगा में झंडोतोलन 9.15 बजे पूर्वाह्न किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय गान उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय लोहरदगा की छात्राओं द्वारा गाया जाएगा। समाहरणालय में झंडोत्तोलन 10.45 बजे पूर्वाह्न उपायुक्त, लोहरदगा द्वारा किया जाएगा। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय, डीआरडीए पुराना कार्यालय परिसर, जिला परिषद, अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों में झंडोत्तोलन होगा। सेन्हा प्रखंड अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना में झंडोत्तोलन उपायुक्त,लोहरदगा और केंद्रीय विद्यालय बरही में झंडोत्तोलन उप विकास आयुक्त, लोहरदगा द्वारा किया जाएगा। अन्य सभी कार्यालयों में कार्यालय प्रधान अपनी सुविधानुसार झंडोतोलन करेंगे। बीएस कॉलेज स्थित स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम के लिए परेड में जिला पुलिस बल (पुरुष एवं महिला बटालियन) की 1-1 टुकड़ी, सहायक पुलिस की 01 टुकड़ी, गृह रक्षा वाहिनी की 01 टुकड़ी, सीएम उत्कृष्ट नदिया हिन्दू +2 उच्च विद्यालय लोहरदगा के एनसीसी की 01 टुकड़ी, जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना लोहरदगा के एनसीसी की 01 टुकड़ी, कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय के एनसीसी की 01 टुकड़ी, लूथरन उच्च विद्यालय लोहरदगा के भारत स्काउट एवं गाईड की 01-01 टुकड़ी और उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय लोहरदगा के गाईड की 01 टुकड़ी भाग लेंगी। मुख्य समारोह स्थल बीएस कॉलेज स्थित स्टेडियम लोहरदगा एवं अन्य प्रमुख स्थानों की सफाई एवं सजावट की व्यवस्था कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद लोहरदगा द्वारा की जाएगी। बीएस कॉलेज लोहरदगा में मुख्य समारोह के लिए मंच पर लाईट, विशेष माईक, सामियाना, सोफा, कुर्सी, विद्युत व्यवस्था, जेनरेटर, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी आदि की समुचित व्यवस्था हिंडाल्को, लोहरदगा द्वारा की जाएगी। मुख्य समारोह में एंबुलेंस तथा चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति सिविल सर्जन के द्वारा की जाएगी।26 जनवरी को 6:00 बजे पूर्वाह्न से 1:00 बजे अपराह्न तक भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। संपूर्ण कार्यक्रम के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त, लोहरदगा रहेंगे। झांकी व सांस्कृतिक कार्यक्रम।मुख्य समारोह में कुल आठ झांकियां निकाली जाएंगी जो समाज कल्याण, स्वास्थ्य, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि, परिवहन, शिक्षा विभाग के अलावा स्काउट एवं गाईड और हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज द्वारा निकाली जाएगी।

झांकी से संबंधित अनुश्रवण का दायित्व नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, लोहरदगा को दिया गया। सभी संबंधित विभागों को बेहतर कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाने का निदेश दिया गया।राष्ट्रगान के रिहर्सल व छात्राओं से संबंधित सभी दायित्व जिला शिक्षा अधीक्षक को सौंपा गया है। कार्यक्रम में बैंड की धुन का पूर्वाभ्यास कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय लोहरदगा और जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना की टीम को संयुक्त रूप से एक ही धुन पर एक साथ अभ्यास किये जाने का निदेश दिया गया।समारोह में उद्घोषक के रूप में शिक्षक गणेश लाल होंगे।समारोह में वर्ष 2024 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिला के खिलाड़ियों और विभिन्न परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।

पुरस्कार हेतु स्क्रीनिंग का कार्य, उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी व जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा।पूर्व संध्या के कार्यक्रम।गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नया नगर भवन, लोहरदगा में संध्या 6 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम में बेहतर लाइटिंग व साउंड सिस्टम लगवाने का दायित्व कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद लोहरदगा को दिया गया। साथ ही नगर भवन के कमरों व शौचालय की साफ-सफाई का भी निर्देश दिया गया। पूर्व संध्या के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग उप विकास आयुक्त, लोहरदगा की अध्यक्षता वाली समिति करेगी।इस बैठक में पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा समेत सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी, सभी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/शिक्षक व अन्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular