spot_img
Homeप्रदेशखुशी सर्राफ ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा उतीर्ण कर बढ़ाया जिले का...

खुशी सर्राफ ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा उतीर्ण कर बढ़ाया जिले का मान।

अनामिका भारती।लोहरदगा: जिला मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष सह सेवा भारती के जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ के चाचा सीताराम सर्राफ की पोती,संदीप सर्राफ की पुत्री, खुशी सर्राफ चार्टर्ड अकाउंटेंट के परीक्षा में उत्तीर्ण आकर जिला का नाम रोशन करते हुए समाज का गौरव बड़ाई है खुशी सर्राफ के चार्टर एकाउंटेंट में पास होकर सी.ए बनने पर परिवार वालों के साथ-साथ समाज के लोगों ने काफी हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दिए, बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों में जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ के अलावा प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य शिवप्रसाद राजगढ़िया,पवन पोद्दार,किशोर बांका,संजय सर्राफ,अवधेश मित्तल,जयप्रकाश शर्मा,मनीष राजगढ़िया,राकेश शर्मा,पवन सर्राफ,राम प्रकाश मोदी,निखिल सर्राफ,निशांत सराफ,शुभम शर्मा, राजीव रंजन,डॉ कुमुद अग्रवाल,संजय चौधरी,विशाल केडिया,सुबोध महतो,चांदमल पोद्दार,शशि भूषण सिंह,शशांक बर्मन,विमल बंका,नीरज कुमार साहू,अनुराग पोद्दार,परमानन्द कुमार आदि हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular