अनामिका भारती।कैरो / लोहरदगा : थाना मोड़ के पास सद्भावना मंच के बैनर तले रामभक्तों के बीच चना ,गुड़ व पानी का वितरण किया गया। साथ ही समाज के लोगों से समाजिक सद्भावना बरकरार रखने की अपील की। सद्भावना मंच के सदस्य जावेद अख़्तर ने कहा कि कौमी एकता मुल्क की ताकत है ज़ुबैर अंसारी ने कहा कि त्यौहार हमें एकता, भाईचारा का संदेश देती है
मौके पर इमरान खान, बासुदेव उरांव, अमित कुमार , सनाउल्लाह अंसारी,अनवर अंसारी, अंतरिक्ष भगत, रवि शंकर, सतीश कुमार, मंसूर, वलीउल्लाह मौजूद रहे।