अनामिका भारती।लोहरदगा:बुधवार को लोहरदगा जिला के कोकर ग्राम में फसल सुरक्षा योजना अंतर्गत किसान गोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें राज्य स्तरीय पदाधिकारी निदेशक समिति झारखंड विकास कुमार उपस्थित रहे साथ में उपनिदेशक समिति अभिषेक तिर्की केंद्रीय आईपीएम केंद्र की उपनिदेशक प्रीति कुमारी उपस्थिति रही साथ में जिला कृषि पदाधिकारी लोहरदगा उपनिदेशक आत्मा सभी प्रखंड के बीटीएम एवं एटीएम कोकर ग्राम के किसान

उपस्थित रहे। किसानों के बीच में फसलों की सुरक्षा के उपाय जैविक खेती के उपयोग के बारे में प्रशिक्षित किया गया। निदेशक महोदय के द्वारा योजना संबंधित कृषकों के क्षेत्र का भी भ्रमण किया गया।