spot_img
Homeप्रदेशकेंद्रीय महावीर मंडल के कार्यालय का किया गया उद्घाटन।

केंद्रीय महावीर मंडल के कार्यालय का किया गया उद्घाटन।

सभी अखाड़ों के रामभक्त इस वर्ष रामनवमी को ऐतिहासिक बनाने में जुट जाएं:विपुल तमेड़ा,अध्यक्ष।

अनामिका भारती।लोहरदगा:शहरी क्षेत्र के अपर बाजार स्थित चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के समीप सोमवार को केंद्रीय महावीर मंडल के कार्यालय का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष विपुल तमेड़ा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान समिति के संरक्षकों के द्वारा श्रीफल तोड़कर व माता दुर्गा, श्री रामचंद्र व वीर बजरंगबली के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। वहीं इस वर्ष भी रामनवमी पर्व भव्य रूप व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं कहा गया कि सभी अखाड़ों के पदाधिकारी व सदस्य अपने अपने अखाड़ों को भगवा झंडे सहित अन्य साज सज्जा से सजाएं। ताकि पूरा क्षेत्र भगवामय हो जाए। वहीं शाम में अखाड़ों में बजने वाले डंके के गूंज से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो जाए। वहीं सभी अखाड़े के राम भक्तों से केंद्रीय महावीर मंडल के नेतृत्व में 25 मार्च को निकलने वाले मंगलवारी शोभा यात्रा में अपने पारंपरिक गाजे बाजे के साथ शामिल होकर शोभा यात्रा की भव्यता बढ़ाए।

समिति के अध्यक्ष विपुल तमेडा़ ने कहा कि रामनवमी पर्व के दौरान केंद्रीय महावीर मंडल द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों में जिले के सभी रामभक्त बढ़चढ़ कर शामिल हो। सभी अखाड़ों के रामभक्त इस वर्ष के रामनवमी पर्व को ऐतिहासिक बनाने में जुट जाए। उन्होंने कहा कि अखाड़ों के अभिभावक युवाओं पर विशेष ध्यान रखते हुए अखाड़े में धूमधाम से पूजा सम्पन्न कराएं। इस उद्घाटन समारोह में ओम सिंह ,परमेश्वर साहू, मुरलीधर अग्रवाल, प्रेम किशोर प्रजापति,मोहन दुबे, आनंद पांडे ,चंद्रशेखर अग्रवाल,संदीप पोद्दार, ओंकारनाथ सहदेव, अजय पंकज, राजकिशोर महतो, अजय मित्तल, प्रदीप राणा, मोहन दुबे, कमलजीत सिंह, दीपक सर्राफ, अशोक रजक, बजरंग साहू, महेंद्र महतो ,संतोष लकड़ा,मिथुन तमेड़ा, सुनील अग्रवाल,कपिलदेव मिश्रा, देवानंद भगत, सुशील पटनायक,राजकुमार,अनुभव, देवेंद्र मंडल, मनोज दास ,पंकज महतो, अरविंद जैसवाल समेत सैकड़ों राम भक्त उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular