spot_img
Homeप्रदेशकुड़ू उप प्रमुख ऐनुल अंसारी ने नव पदस्थापित थाना प्रभारी अजीम अंसारी...

कुड़ू उप प्रमुख ऐनुल अंसारी ने नव पदस्थापित थाना प्रभारी अजीम अंसारी का किया स्वागत, ।

कहा-थाना क्षेत्र में आपसी भाईचारा कायम करने में नए थाना प्रभारी से रहेगी काफी उम्मीदें।

अनामिका भारती।लोहरदगा/कुडू:पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां द्वारा बीते दिनों जिले के कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर तबादला किया गया था। इसी कड़ी में एसपी हारिस बिन जमां ने कुड़ू थाना के नये थानेदार के रूप में अजीम अंसारी को जिम्मेदारी सौंपी है। इधर कुड़ू थाना के नव पदस्थापित थाना प्रभारी अजीम अंसारी से कुड़ू प्रखंड के उप प्रमुख ऐनुल अंसारी ने बुक और शाॅल देकर स्वागत व सम्मानित किया। इस बीच कुड़ू उप प्रमुख ऐनुल अंसारी ने कहा कि नये थाना प्रभारी अजीम अंसारी से क्षेत्र में आपसी भाईचारा कायम करने में काफी उम्मीदें रहेगी। उन्होंने नये थाना प्रभारी का स्वागत करते नव पदस्थापित थाना प्रभारी अजीम अंसारी से गुजारिश करते हुए कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और आम जनता से समन्वय स्थापित कर बेहतर पुलिसिंग की उम्मीद रहेगी।

इसपर नव पदस्थापित थाना प्रभारी अजीम अंसारी ने कुड़ू उप प्रमुख ऐनुल अंसारी को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी के साथ मिल-जुलकर क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग देना, क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण स्थापित करना एवं जन सरोकार को लेकर खरा उतरने का सार्थक प्रयास रहेगा। मौके पर राजी अंसारी,शहजाद अंसारी,शाहिद अंसारी,नारायण लोहरा, मेराज अंसारी आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular