अनामिका भारती।लोहरदगा/किस्को: जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुख्य चौक के बगल पर स्थित मदरसा मिस्बाहुल उलूम किस्को मे तंजीम ए उल्लेमाए अहले सुन्नत व जमात ए अहले सुन्नत लोहरदगा की एक अहम बैठक मुफ्ती सद्दाम हुसैन सकाफी की सदारत में रखी गई। जिसमें किस्को प्रखंड के अलावा पूरे लोहरदगा जिला अंतर्गत सभी अंजुमन के सदर व सेक्रेट्री अपने इमाम और उलेमा के साथ शिरकत किए। बैठक में रायसुमारी के बाद दो एजेंडे को लेकर चर्चा करते हुए बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया। इधर बैठक में मदरसा और मकतब के शिक्षा को बेहतर बनाना एवं सामाजिक बुराईयों से समाज को बचाव पर जोर दिए जाने की राय मशविरे के बाद तंजीम ने ये फैसला लिया के तंजीम टीम हर गांव मोहल्ले में जाकर कौम की इसलाह के लिए रहबरी किया जाएगा और उन्हें दिन की दावत दी जाएगी। साथ ही मकतब की पढ़ाई के लिए तंजीम एक सिलेबस तैयार करके हर अंजुमन को देगी।
बैठक में कहा गया कि हर बस्ती के बच्चे की तालीम सदर व सेक्रेट्री के इत्तेफाक के साथ तंजीम की निगरानी में होगी और समाज से बुराई का खात्मा भी किया जाएगा। मौके पर हजरत मौलाना रिजवान, हजरत मौलाना रियाज, हजरत कारी शमीम,हजरत मौलाना ऐनुल हक मिस्बाही, हजरत मौलाना इजहारूल इमान, हजरत मौलाना गुलाम सैय्यदुलवरा अशरफी, हजरत कारी अब्दुस्सलाम, हजरत कारी सद्दाम हुसैन, हजरत मौलाना आजाद राजा फैजी व हजरत कारी इकबाल फैजी साहब समेत बड़ी संख्या में लोगबाग मौजूद थे।