अनामिका भारती।लोहरदगा:लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन ,झारखंड पठारी चंदवा बॉक्साइट ट्रक आँनर एसोसिएशन एवं झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन विमरला की एक संयुक्त बैठक पतराटोली बिजली ऑफिस के समीप कल संपन्न हुई ,इस बैठक में सभी एसोसिएशन ने एक स्वर से कंपनी की मनमानी रोकने के लिए संयुक्त प्रयास करने की बात कही गई एवं सरकार के द्वारा बिना वजह 15 वर्ष पुराने ट्रकों को परमिट नहीं दिया जा रहा है,

जिसको लेकर परिवहन मंत्री, परिवहन सचिव एवं अन्य अधिकारियों से एसोसिएशन के पदाधिकारी मुलाकात करेंगे एवं लातेहार एम.वी.आई के द्वारा फिटनेस नहीं दिया जा रहा है उस संबंध में भी आला अधिकारियों को इसकी शिकायत की जाएगी।बैठक में मुख्य रूप से चर्चा के दौरान कंपनी द्वारा समझौते के मुताबिक ट्रीप नहीं मिल रहा है
एवं कंपनी कागजात के नाम पर बेवजह ट्रक मालिकों को परेशान कर रही है और एसोसिएशन का साफ कहना है कि जितने ट्रिप पर समझौता हुआ उतना ट्रिप कंपनी दे

अन्यथा हम लोगों को कम ट्रिप मिलने की ऐवज में हर्जाना का भुगतान करें ।कंपनी द्वारा सभी अनलोडिंग स्टेशन में कांटा में बेवजह वजन कम दिखाकर ट्रक मालिकों का पैसा काटा जा रहा है। इसलिए कांटा में जितना वजन होता है

उसका कंपनी पूरा भुगतान करें ,किसी भी कीमत पर किसी भी माइन्स में कोई नया नंबर गाड़ी का नहीं होना चाहिए उसके अलावा सेरेंगदाग ट्रकों का परिचालन कंपनी कब से करेगी कंपनी यह भी स्पष्ट करें ।

विमरला माइंस में अतिरिक्त ट्रीपो की भरपाई की जाए ,इसके अलावा अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए यह स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में ट्रकों का परिचालन (ट्रांसपोर्टिंग) बंद नहीं होगा,इसके लिए सभी आँनर एकजुट है

और सभी ने एक स्वर से कहा कि किसी भी परिस्थिति में ट्रकों का परिचालन ठप नहीं होने दिया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह, झारखंड पठारी चंदवा ट्रक ओनर एसोसिएशन की ओर से

धर्मेंद्र कुमार, रोहित अग्रवाल, मुंद्रिका यादव, संतोष साहू, एलजी एसोसिएशन की ओर से अभय सिंह, बरज सिंह ,महताब आलम, गुड्डू ,मोहम्मद बबलू ,रहमत अंसारी, झारखंड विमरला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय राम, बिन्नू ,संजय साहू ,अजमल कुरैशी, समसुल अंसारी ,शकील खान ,सचिन कुमार ,बुल्लू ,सोनम राज, गोलू, महेंद्र ,

जसबीर, हरिचरण साहू, रामखेलावन साहू ,ओम सिंह ,मनीष सिंह, इरफान आलम, मंजूर मियां, अर्जुन वर्मा, दिनेश साहू, सबलू, इरशाद आजाद ,मनोज साह, शिवनाथ यादव ,सुरेंद्र ,राजेंद्र ,मोहम्मद अमानुल्लाह, मोहम्मद राजू ,मोहम्मद गुड्डू

,मनोज गुप्ता ,राजेश शर्मा ,मोती सिंह, जीतू सिंह, जतरू मुंडा ,कृष्णा महतो, चंदन सिंह ,बंटू साहू ,जैनुल अंसारी, लालदेव महतो ,तारकेश्वर महतो ,दीपक साहू ,प्रेम नाथूराम, मनोज उरांव ,चंदन यादव ,आलोक प्रजापति ,जगदेव ऊराँव, मोहम्मद नसीम ,रामधनी प्रजापति ,सगीर अंसारी, फिरोज राही ,विजय प्रसाद, वीरेंद्र महतो ,शाकिर अंसारी,

मुख्तार अंसारी, मुन्ना खान, रामकिशोर राम, मोहम्मद रिजवान ,तौहीद सहित सैकड़ो ट्रक मालिक उपस्थित थे ।इस संबंध में कंपनी को ज्ञापन सौंपते हुए कंपनी को अविलंब इन चीजों पर सुधार करने को कहा गया है,अन्यथा एक सप्ताह के भीतर स्थिति में सुधार नहीं होने पर पुनः बैठक कर कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार किया जाएगा।
