spot_img
Homeप्रदेशएस एस पब्लिक स्कूल कुटमु में 10वीं का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत,डिंपी...

एस एस पब्लिक स्कूल कुटमु में 10वीं का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत,डिंपी सोनाली बनी स्कूल टॉपर।

अनामिका भारती।लोहरदगा:13 मई अपराह्न 1:00 जैसे ही सीबीएसई का रिजल्ट घोषित हुआ एक बार फिर से एस एस पब्लिक स्कूल में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वही विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत प्रथम श्रेणी रहा।जहां विद्यालय के बच्चों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वही विद्यालय में प्रथम स्थान डिंपी सोनाली 85.4% के साथ टॉपर रही । आरुषि मौर्य ने 80.2% के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया, और तृतीय स्थान पर साहिल अंसारी 75% के साथ रहे। वही चतुर्थ स्थान पर आकांक्षा कुमारी और पांचवें स्थान पर जियाउल अंसारी रहे।

इस खुशी के मौके पर विद्यालय के सचिव बिंदु तिवारी ने बच्चों को विद्यालय में आमंत्रित कर उन्हें मिठाइयां खिलाई। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित चतुर्वेदी ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनका मुंह मीठा कराया और उज्जवल भविष्य की कामना की। साथी श्री चतुर्वेदी में बताया कि मेहनत कहीं जाया नहीं होती, मेहनत से सब कुछ आसान हो जाता है और रास्ते अपने आप खुलने लगते हैं ।

आप सभी लगातार मेहनत करते हैं और निरंतर आगे बढ़ते रहे, इस कामना के साथ अपना आशीर्वाद दिया। वही कक्षा 10 की वर्ग शिक्षिका निक्की वर्मा ने भी बच्चों को मिठाईयां खिलाकर अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर विद्यालय के विज्ञान शिक्षक मुकेश पांडे भी उपस्थित रहे और बच्चों को प्रोत्साहित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular