अनामिका भारती।लोहरदगा:मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनाई गई| कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु गोविंद सिंह के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर किया गया| कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रीति कुमारी गुप्ता ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी आजीवन सिखों के मार्गदर्शक बने रहे और हिंदू धर्म की रक्षा कर उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई|
प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह का पूरा जीवन बलिदानों और त्याग से भरा हुआ है, उनसे हमें सीख लेनी चाहिए| कार्यक्रम में रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, कविता कुमारी, नीतू कुमारी, सनोज कुमार साहू, सत्यम सतलज, आरती भगत सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं भैया- बहन उपस्थित थे|