अनामिका भारती।लोहरदगा:उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन हेतु सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम-2025 से संबंधित जिला समन्वय समिति की बैठक जिला परिषद सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा विभाग को विद्यालय स्तर पर स्कूली छात्र-छात्राओं को फाइलेरिया की दवा खिलाने के लिए समन्वय बनाते हुए लक्ष्य पूर्ण करने, समाज कल्याण विभाग को सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर शेष लक्ष्य पूर्ण करने के लिए बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के माध्यम से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया। कुडू व कैरो प्रखण्ड के छूटे हुए गांवों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दवा खिलाने के कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश सिविल सर्जन, लोहरदगा को दिया गया। बैठक में सौ फीसदी दवा खिलाने का कार्यक्रम में आ रही समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई और शेष लक्ष्य को जल्द प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।बैठक में सिविल सर्जन-सह-भीबीडी पदाधिकारी डॉ शंभूनाथ चौधरी, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कार्यक्रम समन्वयक, प्रखण्ड कार्यक्रम कार्यक्रम प्रबंधक आदि उपस्थित थे।
Our Visitor
0
3
9
0
8
6
Views Today : 56
Total views : 51134