spot_img
Homeप्रदेशउपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को दिलायी मतदाता प्रतिज्ञा।

उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को दिलायी मतदाता प्रतिज्ञा।

अनामिका भारती।लोहरदगा:राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) को लेकर शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके उपरांत उपायुक्त द्वारा सभी पदाधिकारियों, कर्मियों व मतदाताओं को मतदाता के रूप में सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने की प्रतिज्ञा दिलायी गई। कार्यक्रम में 18 वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद मतदाता सूची में नाम जुड़ने पर नये मतदाताओं, अंदिता भट्टाचार्य, आलिया नाज, लक्ष्मी कुमारी, अनामिका भुईंया, प्राची कुमारी, रामकिशोर कुजूर को मतदाता पहचान पत्र उपायुक्त द्वारा प्रदान किया गया।

85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं कृष्णा खलखो और शांति देवी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 9 सहायक निर्वाची पदाधिकारी, 9 बीएलओ, 07 बीएलओ सुपरवाइजर, उप निर्वाचन पदाधिकारी का कार्यालय के 11 कर्मियों और तीन हेल्प डेस्क मैनेजर को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में उपायुक्त लोहरदगा को सप्रेम “वाई भारत मैटर” नामक पुस्तक भेंट की गई। कार्यक्रम में आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर समेत सभी संबंधित पदाधिकारी, कर्मी व बड़ी संख्या में मतदाता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular