अनामिका भारती।लोहरदगा:उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने नीति आयोग अंतर्गत अवार्ड मनी से निर्मित योजनाओं का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने सर्वप्रथम कुडू प्रखंड के जीमा पंचायत में डेयरी यूनिट का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने योजना के अधिष्ठापन की प्रगति का अवलोकन किया। यूनिट में उत्पादन हेतु अधिष्ठापित मशीनों की गुणवत्ता संबंधित जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।उपायुक्त द्वारा इसके उपरांत किस्को प्रखंड में नीति आयोग योजना मद अंतर्गत 1.71 करोड़ रुपये की राशि से निर्मित 45 बेड के छात्रावास, इंडोर जिम का निरीक्षण किया।
इसमें जिम में इस्तेमाल किये गये उपकरणों के गुणवत्ता का भी अवलोकन किया व आवश्यक निर्देश जिला योजना पदाधिकारी को दिए। इस मौके पर जिला योजना पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीपीआइएफेलो आदि उपस्थित थे।
