अनामिका भारती।लोहरदगा:उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में गुरुवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में सर्वप्रथम जिला के विद्यालयों में चलाये जा रहे हेल्थ एण्ड वेलनेस की कक्षाओं पर चर्चा की गई जिसमें बताया गया कि इस संबंध में जिला और प्रखण्ड स्तर पर अनुश्रवण समितियों का गठन हो चुका है।
234 विद्यालयों में कक्षा 6 से 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए यह कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। प्रत्येक विद्यालय में इसके लिए एंबेसेडर बनाये गये हैं।समग्र शिक्षा की समीक्षा में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए जेनरेट की जा रही अपार आईडी के बारे बताया गया। साथ ही बताया गया कि इसके रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र/छात्रा का आधार संख्या होना आवश्यक है।

उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि जिन छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है उनका आधार कार्ड बनाने की कार्रवाई पूरी की जाए। प्रखण्ड स्तर पर ही आधार इनरॉलमेंट का कार्य किया जाए। बैठक में शिक्षकों के लिए नये लर्निंग एप, जैक बोर्ड परीक्षा की तैयारी, विद्यालयों में शिशु पंजी सर्वे, पाठ्यपुस्तक व स्कूल बैक का वितरण, साइकिल वितरण, स्वेटर व पोशाक का वितरण, सीएम उत्कृष्ट विद्यालय/कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय/झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं के नामांकन की स्थिति, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय/नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय/झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय में रिक्तियों की स्थिति, शिक्षा विभाग में जिला व प्रखण्ड स्तर पर रिक्तियों की स्थिति पर बिंदुवार चर्चा की गई और निर्देश दिये गये।बैठक में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना पर भी चर्चा की गई और आवश्यक निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा सोरेंग, सिविल सर्जन डॉ शंभूनाथ चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर, सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।