अनामिका भारती।लोहरदगा:उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता मत्स्य विभाग के विभिन्न योजनाओं के लिए लाभकों/लाभुक समितियों का चयन हेतु आवश्यक बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत बायोफ्लॉक तालाब योजना, स्मॉल रीसर्कुलेटरी एक्वेक्ल्चर सिस्टम, धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना, वेद व्यास आवास योजना, मोटर बोट योजना में प्राप्त आवेदन की समीक्षा उपरांत लक्ष्य के आलोक में लाभुकों का चयन सर्वसम्मति से किया गया।बैठक में आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, विधायक प्रतिनिधि नीशीथ जायसवाल, जिला मत्स्य पदाधिकारी कुसुमलता, जिला कृषि पदाधिकारी कालेन खलखो, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ रमेश उराँव, कृषि विज्ञान केंद्र के सीनियर साइंटिस्ट डॉ हेमंत कुमार पांडेय समेत सभी माननीय सदस्य उपस्थित थे।
Our Visitor
0
3
9
1
0
9
Views Today : 12
Total views : 51161