अनामिका भारती।लोहरदगा:उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यटन संवर्द्धन समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में गत बैठक में दिये गये अनुपालन की समीक्षा की गई और उनका अनुपालन का निर्देश दिया गया। जिला के अधिसूचित पर्यटन स्थलों में सिक्योरिटी गार्ड और सफाई कर्मी की नियुक्ति करने के लिए सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को पुनः स्मार दिये जाने का निर्देश जिला खेल पदाधिकारी को दिया गया।
पर्यटन स्थलों में साइनेज लगाये जाने का कार्य जल्द पूर्ण करने, प्रस्तावित पर्यटन केंद्रों की सूची राज्य सरकार को भेजे जाने का निर्देश दिया गया। वीर बुधू भगत शहादत स्थल के पास शहीद रूनिया व झुनिया के शहादत स्थल को अधिसूचित किये जाने हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को पुनः भेजे जाने का निर्देश दिया गया। धरधरिया जलप्रपात के पास शहीदों का स्मारक लगाये जाने का निर्देश दिया गया। जिला में तैराकी के प्रशिक्षण हेतु स्विमिंग पूल का निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर कार्य प्रारंभ कराने, पर्यटकों के लिए जिला में कैंपिंग स्पॉट चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।

पर्वतारोहियों के लिए ट्रेकिंग रूट चिन्हित करने का निदेश दिय गया। बैठक में माननीय सांसद (लोहरदगा लोकसभा संसदीय क्षेत्र) के निजी सचिव आलोक साहू, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा, जिला खेल पदाधिकारी उपवन बड़ा समेत समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।