spot_img
Homeप्रदेशउपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में सीएसआर की बैठक समाहरणालय...

उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में सीएसआर की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई।

अनामिका भारती।लोहरदगा:उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में सीएसआर (निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व) की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सीएसआर मद से राजकीयकृत गांधी मेमोरियल प्लस टू उच्च विद्यालय में पांच सौ बेंच/डेस्क की व्यवस्था एवं चहारदिवारी निर्माण, कुडू प्रखण्ड में ग्राम कौवाखाप में ऑयल एक्सपेलर प्लांट में 10 किलोवाट ग्रिड कनेक्टेड सोलर प्लांट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भण्डरा में न्यूनतम 30 किलोवाट जेनरेटर,

किस्को प्रखण्ड में अधिष्ठापित ब्रिकेट यूनिट में मशीन मरम्मति, औद्योगिक सिलाई केंद्र किस्को में आधारभूत संरचना व मशीन का अपग्रेडेशन, सदर अस्पताल में प्वाइंट ऑफ केयर किट, सीएचसी सेन्हा में जेनरेटर, सीएम उत्कृष्ट नदिया हिंदू उच्च विद्यालय में शौचालय, जिला कराटे संघ हेतु मैट की व्यवस्था आदि के प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की गई

और आवश्यक निर्देश नजारत उपसमाहर्ता को दिये गये। साथ ही निदेश दिया गया कि सीएसआर मद में ससमय कोष की प्राप्ति कर ली जाय। बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, विधायक प्रतिनिधि नीशीथ जायसवाल, सिविल सर्जन डॉ शंभूनाथ चौधरी, जिला योजना पदाधिकारी, उद्योग महाप्रबंधक रघुबर सिंह, नजारत उप समाहर्ता अभिनीत सूरत, जिला शिक्षा पदाधिकारी आइलीन टोप्पो समेत अन्य सभी संबंधित उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular