अनामिका भारती।लोहरदगा:उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से वज्रपात से मृत चार व्यक्तियों, एक पशु, सड़क दुर्घटना में मृत नौ मामलों पर समिति के सदस्यों के संग चर्चा की गई और मामलों में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को दिया गया।
जिला में भारी बारिश और ओला वृष्टि के कारण नुकसान हुए फसलों के मामले में सभी अंचल अधिकारियों को प्रतिवेदन देने व जिला कृषि पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिये गये।बैठक में वन प्रमण्डल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, सिविल सर्जन डॉ शंभूनाथ चौधरी, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी प्रमोद दास, नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक समेत अन्य उपस्थित थे।