अनामिका भारती।लोहरदगा:उपविकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में मंगलवार को आपूर्ति विभाग की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में धान अधिप्राप्ति योजना 2024-25 की समीक्षा की गई जिसमें धान अधिप्राप्ति का 1.5 लाख का लक्ष्य है। जिसमे किसानों को प्रेरित करने की सलाह दी गयी है ताकि किसान दलालों के बीच न फंसकर सीधे अपना धान लैम्प्स में जमा कर के बाजार के भाव से ज्यादा मुनाफा कमा सके। उप विकास द्वारा कहा गया कि जहां जहाँ लैम्प्स/पैक्स ठीक से काम नही कर पा रहे उनपर कार्रवाई की जाएगी इसलिये वो लोग किसानों को मोटीवेट करें। जिला में एनएफएसए, हरा राशन कार्ड अंतर्गत प्राप्त खाद्यान्न, चना दाल का वितरण, एनएफएसए अंतर्गत राज्य में लोहरदगा जिला में खाद्यान्न वितरण की स्थिति, प्रखण्डों में खाद्यान्न वितरण की स्थिति
, प्राप्त आवंटन की स्थिति, पीवीटीजी डाकिया योजना से संबंधित लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण की स्थिति, चीनी/नमक वितरण, धोती/लुंगी-साड़ी वितरण की समीक्षा की गई। पीवीटीजी डाकिया योजना अंतर्गत छूटे हुए लाभुकों के बीच 100 प्रतिशत वितरण का निदेश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल समेत अन्य उपस्थित थे।