ब्यूरो चीफ अनामिका भारती:लोहरदगा:दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, उप विकास आयुक्त-सह-वरीय पदाधिकारी, जिला निर्वाचन कार्यालय, लोहरदगा की अध्यक्षता में विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 के निमित्त गठित विभिन्न कोषांगों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।बैठक में कार्मिक कोषांग को मतदान हेतु आवश्यक कर्मियों की संख्या सुनिश्चित रखने का निदेश दिया गया। रिजर्व में भी कर्मियों की उपलब्ध रहे। उप विकास आयुक्त ने कहा कि प्रशिक्षण कोषांग द्वारा मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण ससमय प्रारंभ कराया जाए। प्रशिक्षण कोषांग की ओर से 21 अक्टूबर से प्रशिक्षण प्रारंभ कराने की जानकारी दी गई। ईवीएम/वीवी पैट कोषांग को प्रथर रेण्ड माइजेशन की तैयारी सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में अवस्थित मतदान केंद्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं गाईडलाइन अनुसार मतदान हेतु सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। मतदान केंद्रों में रैंप की व्यवस्था दिव्यांग/वृद्ध मतदाताओं के लिए सुनिश्चित करने, मतदान केंद्र के अंदर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया गया। उप निर्वाचन पदाधिकारी को प्रेक्षक के साथ समन्वय बनाकर कार्य किए जाने का भी निर्देश दिया गया। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में स्टेटिक टीम और फ्लाइंग स्क्वायड टीम द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की स्थिति पर नजर रखने, आवश्यक रिपोर्टिंग व कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। वाहन कोषांग को मतदान की तिथि के लिए मतदानकर्मियों को मतदान केंद्रों तक ले जाने के लिए पर्याप्त संख्या में वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।बैठक में स्वीप कोषांग, आइटी कोषांग समेत अन्य कोषांगों के द्वारा भी कार्य किये जाने का निदेश उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिया गया। बैठक में आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंजना दास, जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत अन्य कोषांगों के पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।
ईवीएम/वीवीपैट कोषांग प्रथर रेण्ड माइजेशन की तैयारी सुनिश्चित करें:उप विकास आयुक्त।
सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में स्टेटिक टीम और फ्लाइंग स्क्वायड टीम द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की स्थिति पर नजर रखने, आवश्यक रिपोर्टिंग व कार्रवाई करने का निर्देश दिया