अनामिका भारती।लोहरदगा:शनिवार को पोषण भी पढाई भी कार्यक्रम के तहत लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान एवं इंडिया लिट्रेसी प्रोग्राम के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय स्थित अभिलाषा सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया| कार्यशाला में लोहरदगा जिले के सीडीपीओ तथा महिला पर्यवेक्षिकाएं उपस्थित थी | कार्यशाला में संस्था के सचिव सी पी यादव ने कहा की कार्यक्रम के तहत किस्को प्रखंड के 40 आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को आनंददायी स्कूल पूर्व शिक्षा देने का काम हो रहा है की इंडिया लिट्रेसी प्रोजेक्ट में स्कुल पूर्व शिक्षा को और आनंदायी कैसे बनाया जा सकता है , जिससे बच्चों में सीखने के प्रति जिज्ञासा बढे, स्कुल आने के प्रति रूचि बढे इसका प्रयास किया जा रहा है, जिसका सुखद परिणाम भी देखने को मिल रहा है | भविष्य में जिला समाज कल्याण बिभाग के सहयोग से इसे जिले के सभी 750 आंगनवाड़ी केन्द्रों में बिस्तार करने की योजना है सभी अनागंवादी सेविकाओं को प्रशिक्षित कर माडल आंगनवाड़ी के रूप में बिकसित करने की योजना है | जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी बिरेन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा की एल्जीएसएस और आईएलपी का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है इस कार्यक्रम का प्रभाव बच्चों पर बहुत बढ़िया होगा | आईएलपी से आये काँटी कोर्डिनेटर विक्टर टाऊरो तथा मास्टर ट्रेनर अरुण शेरोन ने पावरपॉइंट प्रेसेंटेशन के माध्यम से बच्चों को आनंददायी शिक्षा कैसे प्रदान किया जाए और टीचिंग लर्निंग मटेरियल का प्रयोग कैसे किया जाये इसके बारे में बिस्तर से नाट्य गया और संकुल स्तर पर इसे कैसे प्रशिक्षण दिया जायेगा इसकी भी यिजना बने गई| इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई से अनुरंजन कुमार, जिला सम्न्वयक गौतम दत्ता,मेराज संस्था के अभय अलबेला, रुपेश कुमार, खुर्शीद आलम, पूनम,लीलावती,गौरव, ब्रजेश, विवेक अदि उपस्थित थे |
Our Visitor
0
3
9
0
9
6
Views Today : 67
Total views : 51145