spot_img
Homeप्रदेशआदिवासी समाज में राजनीति एवं चर्च के प्रभाव के कारण, समाजिक पहचान...

आदिवासी समाज में राजनीति एवं चर्च के प्रभाव के कारण, समाजिक पहचान एवं परम्परागत पूजा पद्धति में परिवर्तन दिख रहा है:लक्ष्मी नारायण भगत।

अनामिका भारती।लोहरदगा/पेशरार: मंगलवार को पेशरार के कौवाडार अम्बा महुआ गांव में समाजिक बैठक पड़हा देवान रामदेव उरांव के अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला राजी पड़हा वेल लक्ष्मी नारायण भगत मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में समाजिक न्याय एवं परम्परागत शादी विवाह,धर्म संस्कृति, पूर्वजों से आ रही पूजा पद्धति एवं परम्परागत पहचान पर काफी विचार विमर्श किया गया। श्री लक्ष्मी ने कहा कि आज हमारे समाज मे काफी संगठन है

परन्तु कुछ संगठन राजनीति एवं चर्च के इशारे पर काम करने से समाजिक पहचान एवं परम्परागत पूजा पद्धति में अनेक दरार एवं परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इस वजह से धर्मांतरण काफी हो रहा है एवं आरक्षण नीति में भी हमारे सामने दोहन किया जा रहा है।हमें एकजुट होना होगा, नशा मुक्त होकर शिक्षा और व्यापार को बढ़ावा देना होगा। बैठक में केरार, चैनपुर, दुग्गू , पेशरार,ओनेगड़ा, मदनपुर,कौवाडार ,पुतरार ,रोरद ,चंदल्गी आदि गांवों से उपस्थित थे। मुख्य रूप से देवान रामदेव उरांव, कोटवार लाले उरांव, विश्राम,रोपना, महेश, सहेन्दर , चरवा,धन्वा, सुशील,जहेन्दर,जगलाल,विनेश्वर,करमचंद, रविन्द्र,बुधराम,जलेश्वर, शिवदयाल, जितेन्द्र आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular