spot_img
Homeप्रदेशआदिवासी कर्मचारी समिति की बैठक आयोजित।

आदिवासी कर्मचारी समिति की बैठक आयोजित।

अनामिका भारती।लोहरदगा:आदिवासी कर्मचारी समिति , लोहरदगा द्वारा आगामी सरहुल पूर्व संध्या समारोह के सफल संचालन हेतु आवश्यक बैठक किशोर उरांव की अध्यक्षता में सुबह 8.30 से समाहरणालय मैदान, लोहरदगा में की गई। जिसमें मुख्य रूप से यह चर्चा की गई, कि दिनांक 30 मार्च 2025 को न्यू नगर भवन लोहरदगा में उक्त कार्यक्रम पूरे विधि विधान एवं आदिवासी संस्कृत के अनुसार 10:00 बजे सुबह से शाम 5:00 बजे तक कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला स्तर के अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहेंगे। साथ ही साथ प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष का सरहुल पूर्व संध्या समारोह बहुत ही भव्यता के साथ मनाया जाएगा। एक विशेष अपील एवं अनुरोध किया गया की समारोह में उपस्थित होने वाले सभी लोग आदिवासी वेशभूषा एवं आदिवासी वाद्य यंत्र के साथ शामिल हो। इस बैठक में मुख्य रूप से समिति के सम्मानित सचिव विनोद उरांव, मुख्य संरक्षक बिफाई उरांव, कोषाध्यक्ष अभिषेक एक्का, मीडिया प्रभारी सुधीर उरांव, संरक्षक अंजू कुजूर, उपाध्यक्ष सत्यदेव भगत, उप कोषाध्यक्ष अरविंद उरांव ,वरिष्ठ सदस्य सुनील मिंज, वरिष्ठ सदस्य अजय भगत, वरिष्ठ सदस्य दिनकर टाना भगत, वरिष्ठ सदस्य सुरेंद्र उरांव,युवा सदस्य धनंजय भगत, प्रीतिपल्लवी तिग्गा, ज्योति उरांव एवं अन्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular