spot_img
Homeप्रदेशआंगनबाड़ी, बालवाड़ी व रात्रि पाठशाला के बच्चो के बीच किया गया दरी...

आंगनबाड़ी, बालवाड़ी व रात्रि पाठशाला के बच्चो के बीच किया गया दरी का वितरण।

अनामिका भारतीलोहरदगा: हिंडाल्को द्वारा संचालित बगरू माइन्स में आंगनबाड़ी बालवाड़ी एवं रात्रि पाठशाला के बच्चो के मध्य 20 दरी वितरण किया गया। दरी, चांपी, भुसार करमटोली, केंदटोली, बगडू, बारचोरगाई, पतरातु दशराटोली इत्यादि गांव के बच्चो को बैठने के लिए दरी की व्यवस्था किया गया। इस अवसर पर खान प्रबंधक राज कुमार सिंहा ने कहा कि हिंडाल्को सीएसआर के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में सेवा दे रही है। शिक्षा के क्षेत्र में नया अलख जगाना है।

मेहनत करे एवं लक्ष्य हासिल करे। इस अवसर पर सुनील चौधरी अभिनव ठाकुर भास्कर सिन्हा, रूपक दुबे, निताई दंडपत, दिवाकर छेत्री, माधुरी कुमारी, अबीर चक्रवर्ती, महामणि बालों के अलावा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular