अनामिका भारती लोहरदगा लोहरदगा/कुडू:अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको की आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चितता प्रकोष्ठ द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया प्रथम सत्र एंटी रैगिंग अवेयरनेस पर पांडुलिपि विशेषज्ञ धरोहर संस्था उदयपुर राजस्थान से डॉ पंकज कुमार शर्मा, द्वितीय सत्र में डॉ प्रतिमा त्रिपाठी द्वारा स्ट्रेस मैनेजमेंट के गुण और विशेष रूप से परीक्षा में होने वाले स्ट्रेस के कारणों और बचाव पर चर्चा की गई।

दूसरे दिन के पहले सत्र में डॉ सुधी वत्स असि प्रो राजकीय महिला महाविद्यालय द्वारा जेंडर सेंसिटाइजेशन जैसे महत्वपूर्ण विषय पर प्रकाश डाला गया,दूसरे दिन के दूसरे सत्र में डॉ उत्तरा रॉय असि प्रो बेथेसदा द्वारा डायनामिक्स ऑफ एजुकेशन पर और अंतिम सत्र में बिहार से मो दानिश मसरूर जो सरकारी शिक्षक के साथ पर्यावरण और युवाओं की कई संस्थाओं के सक्रिय सदस्य है

उन्होंने इनोवेटिव टीचिंग टूल और तकनीक पर प्रकाश डाला। सभी सत्र अत्यंत प्रभावी और उपयोगी रहे। अमित अंबर,कुंदन कु,विक्रम,एंजेला,बेला, अनिमा अनुराग,गांधी महतो,कीर्ति आदि के प्रश्नों का समाधान भी रिसोर्स पर्सन के द्वारा किया गया।कार्यक्रम संचालन कुंदन गिद्ध और तकनीकी सहायता पवन और नीरज द्वारा प्रदान की गई। कार्यशाला के मुख्य संरक्षक सचिव इंद्रजीत कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से सीखने और समझने की प्रक्रिया को नवीन आयाम मिलता है।सभी सहभागियों को निशुल्क प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा यह जानकारी डॉ प्रतिमा त्रिपाठी द्वारा दी गई।
