अनामिका भारती।लोहरदगा/कुडू:अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको लोहरदगा की डीएलएड सत्र 2022-24 की प्रशिक्षु राहत परवीन ने झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में राज्य के लगभग सत्तर कॉलेज के लगभग सात सौ प्रशिक्षुओं में अविराम की राहत ने न केवल महाविद्यालय में अपितु दक्षिणी छोटा नागपुर में शीर्ष पर रही। महाविद्यालय के अठान्न्बे प्रशिक्षु फर्स्ट डिवीजन डिक्टिंक्शन के साथ रहे । प्रथम स्थान राहत का क्रमश द्वितीय से दस तक

प्रियंका, प्रियंका टोप्पो, सना,रजनी, श्रवण,स्नेहा, रौनक,नेहा,रिचा रहीं। राहत परवीन लोहरदगा के सेरेंगहातू की निवासी है इनके पिता एशाक माता सुमन कुजूर हैं। अविराम के प्रशिक्षु प्रतिवर्ष राज्य के टॉपर्स में स्थान पाते है जो लोहरदगा जिले के लिए गौरव की बात है।सचिव इंद्रजीत कुमार ने प्रशिक्षु समेत सभी स्टाफ को बधाई दी और कहा कि ऐसे ही निरंतर प्रतिभाओं को निखारना है और जिले का नाम शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाना है। बीएड में भी अविराम के प्रशिक्षु सदैव शीर्ष पर रहते है रांची विश्विद्यालय में जबकि महाविद्यालय जनजाति बहुल ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है परंतु कभी शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया गया ।
विश्व पटल पर प्रसिद्ध हस्तियां महाविद्यालय में बुलाई जाती है जिससे प्रशिक्षुओ का समग्र विकास हो सके। शिक्षा जगत में नवीन परिवर्तनों आयामों से परिचय प्राप्त कर सकें। प्राचार्य डॉ प्रतिमा त्रिपाठी ने बताया कि राहत पढ़ाई के साथ साथ अन्य क्रियाकलापों में भी सक्रिय रूप से सहभाग करती थीं। ममता ,पवन,पंकज,आफताब,रेणुका, शशि,चिनिबास,कुंदन,मनु आदि सभी द्वारा बधाई दी गई।

राहत को सचिव अविराम इंद्रजीत कुमार द्वारा बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया इसके पश्चात सभी प्राध्यापकों ने मिठाई खिलाई और राहत ने वर्तमान प्रशिक्षुओं से सीधा संवाद स्थापित किया और उन्हें कैसे परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए जाए चर्चा की तथा अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय के सचिव,प्राचार्य तथा प्राध्यापकों और अपने माता पिता को दिया।
