spot_img
Homeप्रदेशअमित गुप्ता ने किया ब्राइट फ्यूचर स्कूल के हॉस्टल का उदघाटन ।

अमित गुप्ता ने किया ब्राइट फ्यूचर स्कूल के हॉस्टल का उदघाटन ।

नगर गांव में खुला हॉस्टल, नवोदय,नेतरहाट और इंदिरा गांधी स्कूल की होगी तैयारी

आकाश कुमार चंदवा। नगर गांव में नगर मंदिर के पीछे रविवार को ब्राइट फ्यूचर स्कूल के हॉस्टल का उदघाटन भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया। उदघाटन के मौके पर अमित गुप्ता ने कहा कि नगर जैसे ग्रामीण क्षेत्र में आवासीय सुविधा युक्त शैक्षणिक माहौल देना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। इस हॉस्टल का लाभ गरीब तबके के बच्चों को मिलेगा, वर्तमान समय में जीवन की मूल पूंजी शिक्षा ही है।

शिक्षा ही आपके जीवन के स्तर को उठा सकता है। संचालक धीरज वर्मा ने बताया कि न्यूनतम शुल्क पर इस आवासीय परिसर में नेतरहाट नवोदय और इंदिरा गांधी आवासीय स्कूल के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करवाई जाएगी। अनुभवी शिक्षकों के बीच एक बेहतर माहौल में बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदीप ठाकुर ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन मिथलेश कुमार ने किया। मौके पर प्रदीप पाठक, राजू पाठक, मदन साव,प्रेमनाथ साहू समेत बड़ी संख्या में बच्चों के परिजन मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular