अनामिका भारती।लोहरदगा:श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार के निदेश पर जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कॅरियर सेन्टर, लोहरदगा द्वारा 9 दिसंबर 2024 को अप्रेंटिशिप मेला (पीएम नेशनल अप्रेंटिशिप मेला) का आयोजन बीएस कॉलेज लोहरदगा में किया जाएगा।
सभी इच्छुक आई०टी०आई० उर्तीण प्रशिक्षणार्थी, 5वीं से स्नातक पास अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं फोटोग्राफ के साथ सुबह 10:30 बजे प्रातः से उपरोक्त वर्णित स्थल पर आयोजित अप्रेन्टेशिप मेला में भाग ले सकते हैं। उक्त जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी, लोहरदगा द्वारा दी गयी।