चतरा/गिद्धौर प्रखंड के बारिशांखी पंचायत में अधिकार मित्र जितेंद्र दास के द्वारा ग्रामीणों के बैठक की गई ,जिसमें अधिकार मित्र जितेंद्र दास के द्वारा जिला विधिक प्राधिकार के बारे में जानकारी दिया गया, एवम् लोगों के समस्या को सुने ,जिसमें चिंतामन यादव एवम् चाहूं यादव के द्वारा जमीनी विवाद में आवेदन दिए, एवं इनके द्वारा दिया आवेदन को मध्यस्था करके विवाद को खत्म करने की बात कही। तथा पंचायत भवन बारिशंखी में भवन मरोमती मै कार्य कर रहे असंगठित मजदूर को जागरूक करने का कार्य किया गय। बारिशंकी पंचायत में उपस्थित ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया जिसमें अबुआ आवास, पेंशन , राशन , मैया समान योजना, के बारे में जानकारी दिया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण DALSA चतरा के तरफ सेलोगों को नशीली पदार्थों सेहोने वाली नुकसान ,बालविवाह ,बालश्रम,महिला उत्पीड़न ,किशोर न्याय इत्यादि से संबंधित जानकारी दिया गया।
इसके लिए टॉल फ्री नंबर हेल्प लाइन नबर 15100 जारी किया गया है।मौके पर PLV मंझगवा सुरेश राणा एवं चुन्नू यादव, चिंतामन यादव ,संतोष भुइयां , गुर सहाय साव, पंकज दागी, सरवन दागी, श्याम दागी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।