spot_img
Homeप्रदेशअच्छे फसल के उत्पादन के लिए मिट्टी की जांच जरूरी: डीएओ ।

अच्छे फसल के उत्पादन के लिए मिट्टी की जांच जरूरी: डीएओ ।

अनामिका भारती।लोहरदगा: सदर प्रखंड के कुजरा में भगवती बीज ग्राम द्वारा आयोजित कृषि गोष्ठी की शुरूआत मिट्टी जांच प्रक्रिया से हुई। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी कालेन खलखो ने कहा कि अच्छे फसल के उत्पादन के लिए मिट्टी की जांच जरूरी है। कि किसानों को पता चल सके की मिट्टी में किस चीज की कमी है। क्योंकि किसान मेहनत तो करता है, पर अच्छी उपज से दूर रह जाता है।

भगवती बीज ग्राम गुजरात के सचिव लाल गोपाल नाथ शाहदेव ने कहा की खेती के लिए मिट्टी जांच महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। कार्यक्रम से बीज उत्पादक किसानों को जोड़ा जाएगा। आने वाले समय में बीज ग्राम का प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक किसानों को जोड़ा जाए। मौके पर जिला उद्यान अधिकारी, जिला सहकारिता अधिकारी, जिला गव्य विकास अधिकारी, कृषि विज्ञान के वैज्ञानिक, मिट्टी जांच एजेंसी के अधिकारी, बीटीएम, नोडल अधिकारी विकास कुमार आदि कई किसान मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular