अनामिका भारती:लोहरदगा: शहर के नगर क्षेत्र में ,वार्ड एवं मोहल्लो में , मेनरोड में गंदगी का अँबार लगा हुआ हैं।नगर प्रशासन की ओर से ना तो कचरा उठाने वाली गाड़ी और ना ही सफाई कर्मी मोहल्ले, वार्ड में भेजे जा रहे हैं, जिसके कारण जनता में रोष व्याप्त है । छठ जैसे पावन पर्व पर सफाई नहीं होने से लोग चिंतित हैं,आजसू पार्टी के मुख्य जिला सँयोजक कवलजीत सिंह ने नगर प्रशासन एवं जिला प्रशासन से ये माँग की हैं कि अविलंब इस ओर ध्यान दिया जाए और छठ जैसे महापर्व मे सफाई नहीं होना चिंतनीय विषय है, इस पर जनप्रतिनिधियों एवं सरकार और प्रशासनिक पदाधिकारियों को तुरंत ध्यान देना चाहिए। किंतु आज तक इस ओर किसी का ध्यान नहीं है ,आजसू पार्टी मांग करती है की राजनीति से दूर होकर इस पर्व के मद्देनजर बाजार से मजदूर एवं अन्य सुविधाओं को लेकर शहर की सफाई होनी चाहिए।
