अनामिका भारती।लोहरदगा:भूमि संसाधन विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूरे भारत में जलछाजन के व्यापक प्रचार प्रसार और ग्रामीणों के बीच जल संरक्षण हेतु जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से वाटरशेड यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में झारखंड के प्रत्येक जिला में तीन दिवसीय वाटरशेड यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वाटरशेड यात्रा वैन निर्धारित स्थानों में भ्रमण करेगी।

लातेहार जिला से चलकर लोहरदगा पहुंची वैन के साथ दिनांक 23.02.2025 को ग्राम एड़ादोन से आरंभ की गई वाटरशेड यात्रा कार्यक्रम उमरी, महुआरी, गजनी होते हुए दिनांक 25.02.2025 को कैरो प्रखंड परिसर में समापन कार्यक्रम के साथ वॉटरशेड यात्रा वैन गुमला जिला के लिए रवाना की जायेगी 25.02.2025 को कार्यक्रम में सांसद सुखदेव भगत, विधायक रामेश्वर उरांव की उपस्थिति रहेगी।

उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, जिला परिषद् अध्यक्ष, प्रमुख, पंचायत स्तरीय पदाधिकारीगण, जन प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहेंगे। ग्राम एड़ादोन पंचायत सढ़ावे प्रखंड कैरो में आयोजित वाटरशेड यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य सुखदेव उरांव, विशिष्ट अतिथि कालेन खलखो जिला कृषि पदाधिकारी, छंदा भट्टाचार्जी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में जल एवं भूमि संरक्षण का शपथ, जलछाजन गीत, भूमि पूजन, श्रमदान, एक पेड़ मां के नाम, नुक्कड़ नाटक द्वारा जल संरक्षण का संदेश एवं ग्रामीणों को अतिथियों द्वारा जल संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई।कार्यक्रम में जलछाजन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कारगिल शहीद विश्राम टाना भगत के अग्रज विश्वनाथ टाना भगत को माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। शहीद की समाधि पर माल्यार्पण कार्यक्रम किया गया।दूसरा कार्यक्रम ग्राम उमरी, पंचायत कोलसिमरी प्रखंड कुड़ू में आयोजित किया गया जिसमें ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
