ईरान पर इस्राइल के ताजा जवाबी हमलों के बाद पश्चिम एशिया में एक बार तनाव चरम पर पहुंच गया है। इस बीच, विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक बयान में क्षेत्र में बढ़ते तनाव और शांति व स्थिरता पर उसके प्रभाव को लेकर गहरी चिंता जताई है। मंत्रालय ने सभी संबंधित पक्षों से संयम बरतने और बातचीत व कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान किया है।
