अनामिका भारती।लोहरदगा/भंडरा : मेन रोड भण्डरा (बाजार टाँड) में लगे 11 हजार वोल्ट के तार की स्थिति बहुत ही जर्जर है। आए दिन शॉर्ट शर्किट की वजह से तार टूट कर गिरता रहता है जिससे कभी भी अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है। विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण करीब 100 उपभोक्ता परिवारों को अंधेरे में गुजर बसर करने को मजबूर होना पड़ता है।उपभोक्ता द्वारा बिजली विभाग को आवेदन दे चुका है फिर भी अभी तक किसी तरह का ना तार चेंज हुआ है ना हीं कोई सुधार बिजली विभाग मौन है जिससे भंडरा के उपभोक्ता परेशान हैं |
