spot_img
Homeजीवन मंत्रहॉप व असर के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन कार्यक्रम...

हॉप व असर के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन कार्यक्रम आयोजित।

धुंए से महिलाएं ही होती हैं प्रभावित :मनोरम एक्का।

अनामिका भारती।लोहरदगा: शनिवार को होप कार्यालय, छत्तर बगीचा में होप और असर के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे महिला स्वास्थ्य और घरेलू वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन कार्यक्रम के तहत टीओटी का आयोजन किया गया। होप के द्वारा लगातार लोहरदगा जिले के लोहरदगा, सेन्हा, भंडरा और किस्को ब्लॉक के 16 पंचायत के 36 गांव में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य गांव की महिलाओं में लकड़ी चूल्हे के विकल्प और व्यवहार में परिवर्तन लाना है।

इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं के साथ खेलों के माध्यम से चरणबद्ध तरीके से स्वच्छ ईंधन के प्रयोग पर बढ़ावा देना है। हमारा जिला चारो ओर से जंगलों से घिरा हुआ है और 70 से 80 प्रतिशत जनसंख्या गांव में निवास करती है। और अधिकतर लोग ईंधन के रूप में लकड़ी का प्रयोग करते हैं। जिससे सांस संबंधी या आंख से या अन्य प्रकार की बीमारी से बचाव हेतू कैसे स्वच्छ ईंधन का प्रयोग कर सके। इस क्रायक्रम के माध्यम से उन्हें यह भी व्यवहार में लाने के लिए प्रेरित करना है कि वो अपना चूल्हा घर के बाहर बनाये।इस कार्यक्रम में सुमन वर्मा,पूनम महतो,आरती रजक,खुर्शीदा आरा बेगम,सोनम दुलारी उरांव आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular