अनामिका भारती। लोहरदगा/कैरो:सफलता आत्मविश्वास के साथ कठिन परिश्रम, लगन और लक्ष्य के प्रति समर्पण से मिलती है। जो बच्चे माता-पिता, गुरूजनों और बड़ों का आदर- सम्मान करते हुए नियमित रूप से एकाग्रचित्त होकर मेहनत करते हैं, वे जिस क्षेत्र में भी जाते हैं,सफलता प्राप्त करते हैं।ये बातें रा. उत्क्रमित उर्दू उच्च विद्यालय गाराडीह में पीएमश्री रा. उ. उच्च विद्यालय जिंगी के प्र. प्रधानाध्यापक अलीरजा अंसारी ने कक्षा छठी से नौवीं के छात्रों को संबोधित करते हुए कहीं।आज अपने विशेष अभिभाषण में उन्होंने अपने समय का सदुपयोग अध्ययन के साथ नवाचार में करने, ऊंचे सपने देखने और उसको पूरा करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहने की अपील छात्र-छात्राओं से की। उन्होंने कहा कि हर बच्चे में अपनी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए कम से कम एक आऊटडोर गेम खेलने का जुनून जरूर होना चाहिए।

इसके पूर्व विद्यालय पहुंचने पर प्र. प्रधानाध्यापक देवनंदन नायक के नेतृत्व में शिक्षकों ने श्री. अंसारी का स्वागत किया।प्र. देवनंदन नायक ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए विद्यालय परिवार हर संभव प्रयत्न कर रहा है।
इसी के तहत बच्चों को प्रेरित करने के लिए हम मोटिनेशनल स्पीकर्स को आमंत्रित करते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में अब रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण भी प्रशिक्षक देवंती कुमारी की देख-रेख में प्रारंभ हो चुका है।मौके पर विद्यालय के शिक्षक खालिद अख्तर, कृष्णा उरांव, सयुम अंसारी,पवन खाखा, आशिष तिर्की, कोच देवंती कुमारी, विनय कुमार, सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।